YouTube se paise Kaise kamaye

                 YouTube se paise Kaise kamaye





youtube se paise kase kamaye,how to earn money online,youtube income
youtube se paise kase kamate h

                         YouTube online money earning kaise karen.



नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है. हमारे blog पर. दोस्तों हम आपके लिए लेकर आते रहते हैं, ऑनलाइन earning के लिए और काफ़ी सारी ज्ञानवर्धक आर्टिकल है. हम हमारे ब्लॉग पर है पब्लिश करते रहते हैं.
 दोस्तों आज हम बात करेंगे youtube से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैंI
 आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे, दोस्तों यदि आप एक इंटरनेट को इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा कि यूट्यूब पर हम जा तेरे काफी चीजों को सर्च करने के लिए हम यूट्यूब को ज्यादा महत्व देते हैं.
 और हमें वहां पर काफी सारी वीडियो मिल जाती है. जो हमें किसी के बारे में जब सर्च करना होता है तब हम वहां से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं .काफी सारी लोगों ने वीडियो बनाकर youtube पर डाली होती है.
 और उन्हें देखकर हम अपना काम को आसानी से कर सकते हैं .क्योंकि हमें यूट्यूब पर देखते रहते हैं किसी ना किसी प्रोडक्ट के लिए या फिर किसी ना किसी जानकारी के लिए हम यूट्यूब से जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेते है.
 और लोग उनसे काफी सारा पैसा कमा लेते हैं. आज हम इसी पर बात करेंगे की वह यूट्यूब से कैसे पैसे कमाते हैं. चलिए दोस्तों शुरू करते हैं की यूट्यूब से कैसे पैसे हम कमा सकते हैं इसके बारे में हमें विस्तार से जानेंगे I

Youtuber income online earning money

youtube से ऑनलाइन अर्निंग पैसे कैसे करें आइए जानते हैं, ऐसे कई यूट्यूब पर हैं और ऐसे कई यूट्यूब चैनल है.
 जो हर महीने के यूट्यूब से लाखों रुपए कमा लेते हैं, उन्हें केवल महीने में चार से पांच वीडियो को यूट्यूब पर upload करना होता है, और उन वीडियो से काफी सारा पैसा कमा लेते हैं, वैसे तो internet से घर बैठे कमाई करने के तो काफी अन्य और भी चीजें हैं जैसे कि हम blogging और affilate मार्केटिंग और ऐडसेंस जैसे हजारों तरीके हैं लेकिन यूट्यूब में सबसे मजेदार तरीका है,
 अगर आप थोड़ा सा टैलेंट है या आप कुछ ऐसा जानते हैं जो लोगों को पसंद आए तो आप आसानी से घर बैठे वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं क्योंकि काफी सारे यूट्यूब पर अच्छा पैसा कमा रहे हैं,और आप भी कमा सकते हैं लेकिन आप उससे ही रिलेटेड है.
 अपना ज्ञान को लोगों तक शेयर करें और लोगों को अच्छा भी लगे तभी आप पैसा कमा सकते हैं, हम पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देंगे I

How to youtube account creat

 दोस्तों सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है, यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के लिए हमें सबसे पहले हमें एक एंड्राइड मोबाइल फोन की आवश्यकता होती है और उसके अंदर हमें इंटरनेट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है उसके बाद ही हम हमारे e-mail-id से youtube पर अपना अकाउंट बना सकते हैं I
 वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन मनी मेकिंग आइडिया बहुत सारे हैं, लेकिन बहुत ही शानदार विकल्प है यूट्यूब, youtube बिना कोई खर्च किए आप अच्छी कमाई कर सकते हैंII
 दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको किसी domin वेब होस्टिंग की आवश्यकता नहीं होती है,
दूसरी चीजों में आपको blog बनाने के लिए खर्च अधिक करना पड़ता है उसके बाद आप को वेब होस्टिंग है खरीदनी पड़ती है उसके बाद आपको काफी सारी उस पर है मेहनत करनी पड़ती है उसके बाद आप ब्लॉगिंग से भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन यूट्यूब पर आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है यह अनलिमिटेड आपके लिए एक फ्री का साधन है, आप इस्तेमाल करें और अपने टैलेंट को लोगों तक शेयर करें और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं  II
यूट्यूब एक फ्री का प्लेटफार्म है आप यहां पर है किसी को अच्छा वीडियो बनाकर अभी पैसा उसके बदले में ले सकते हैं बहुत सारे लोग अपनी सर्विस को यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं और उनसे पैसा लेते हैं.
 ऐसा आप भी कर सकते हैं जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको जब अपना अकाउंट बना लेते हैं उस पर लगातार काम करना होता है.उसके बाद आप उससे पैसा कमा सकते हैं जब आप की फैन फॉलोइंग ए ज्यादा हो जाती है,
 तो बहुत सारे आपको ऑफर आते हैं पैसा कमाने के लिए इसलिए आप अपने अच्छे कांटेक्ट को ही वीडियो में publish करेंII

  how to make money YouTube

यूट्यूब के प्लेटफार्म पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो जो घर बैठे पैसा कमा रहे हैं कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनके 1 महीने की कमाई1000000 से भी ज्यादा है.
 आप भी कुछ setup को फॉलो कर कर यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं. मैं आपको उनके बारे में सारी जानकारी दूंगा, सबसे पहले आपको अपना चैनल को बनाना होगा, उसके बाद ही आपको वहां पर अपनी वीडियो को अपलोड करना होगा, यूट्यूब एक गूगल का सर्विस है इसलिए अगर आपने पहले से ही गूगल अकाउंट बना रखा है,
तो आप यूट्यूब में लॉग इन करने में उसका भी प्रयोग कर सकते हैं,
 या फिर नया अकाउंट बना सकते हैं यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको उसका कंडीशन को पूरा कर लेना चाहिए और youtube चैनल बनाते समय आप जिस से रिलेटेड अपना टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं उस से रिलेटेड ही अपने चैनल का नाम रखे जिससे लोगों को आप से जुड़ने में काफी आसानी हो सके आप इन चीजों का जरूर इस्तेमाल करें अपना चैनल बनाते समय, यह चीजें  आपकी यूट्यूब चैनल को groweth में मदद करेगी.

 YouTube criteria for making money
दोस्तों जैसी आपके द्वारा बनाए गए चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो उनके लिए यूट्यूब में एक कंडीशन लगा रखी है आपको यदि यू ट्यूब से पैसा कमाना है तो आपको 1000 से स्क्राइबर्र और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना जरूरी है यह कंडीशन 1 साल के लिए दी जाती है आप 1 साल के अंदर इस यूट्यूब के क्राइटेरिया को कंप्लीट कर सकते हैं उसके बाद आप पैसा कमा सकते हैं आगे चलकर हम पोस्ट में बात करेंगे कैसे हमें यूट्यूब से पैसा कमाए, उससे पहले आपके यूट्यूब चैनल के इसे सेटअप को flow करना जरूरी होता है.
 YouTube Google AdSense approval

जब आपका यूट्यूब चैनल बन जाता है तब आप उस पर काफी सारी वीडियो को बना लेते हैं तब  आपका चैनल है पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन उसके लिए आपको यूट्यूब के कंडीशन को फॉलो करना जरूरी होता है, उसके लिए आपको आपके चैनल पर 1000 subscribe और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना बहुत जरूरी है. 
यह आपको 1 साल के अंदर complet करना होता है. 
 जैसे ही आप इन चीजों को पूरी कर लेते हैं तब आप अपने चैनल को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेज सकते हैं. 
और आपके द्वारा बनाई हुई वीडियो को आप मोनेटाइज कर सकते हैं और आप उनसे पैसा कमा सकते हैं.
 आपको एक अच्छे क्वालिटी के वीडियोस को बनाना होगा, तभी आपको google adsenes  अप्रूवल देगा और आप उससे कमाई कर सकते हैं, google ऐडसेंस आपको आपकी कमाई आपकी बैंक अकाउंट में देता है.
 उसके लिए आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 होने पर जब आपको एक वेरिफिकेशन कोड भेजता है उसको आपको वेरीफाई करना होता है. जब आप उसको वेरीफाई कर लेते हैं तब अगली प्रोसेस start ho जाती है,जब totley आपके अकाउंट में $100 हो जाते हैं तब आपके बैंक खाते में आ जाते हैं,
 इसके लिए आपको अपने चैनल पर अच्छी-अच्छी वीडियो को अपलोड करते रहना होगा, जिससे लोगों को ज्ञान मिले और उन्हें अच्छी अच्छी जानकारियां मिले तब ही आप अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस से जोड़ सकते हैं, गूगल ऐडसेंस आपको हर महीने की महीने पैसे देता है जब तक आपके $100 नहीं होते या फिर $100 से ज्यादा हो जाते हैं आपके खाते में ट्रांसफर कर देता है.
 तो दोस्तों यह था यूट्यूब का पैसे देने का तरीका और आप इस तरीके से भी आप पैसा कमा सकते हैं. और लगातार अपने यूट्यूब चैनल को बढ़ाते रहें.

 affiliate marketing and sponsor videos

अब हमें यूट्यूब के अलावा दूसरे तरीके की बात करेंगे कैसे हम यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.
 हम यूट्यूब के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते हैं, आपको इसके लिए जैसे ही वीडियो बनाते हैं तब आप अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में किसी भी प्रोडक्ट का लिंक डाल सकते हैं,जब कोई व्यक्ति आपके इस लिंक पर क्लिक कर कर जो प्रोडक्ट खरीदेगा कंपनियां आपको कमीशन के रूप में पैसा देती है.
 ऐसी कंपनियां काफी मार्केट में है जो आपको काफी सारा कमीशन दे देती हैI
 और अब एक  बात आपको मैं बता दूं कि आप youtube पर किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके उससे भी आप पैसा ले सकते हैं बहुत सारी कंपनी आपको ऑफर करती रहती है लेकिन आप की फैन फॉलोइंग और आपकी वीडियो पर बहुत ज्यादा देखने वाले लोग होने चाहिए.
 तब ही आपको कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगी और आपको स्पॉन्सरशिप वीडियो बनाने का मौका मिलेगा उसके जरिए भी आप पैसा अच्छा कमा सकते हैं.
 अब मैं बात करूंगा दोस्तों की आपको वीडियो बनाते समय किन चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है नहीं तो आपका चैनल बंद भी हो सकता है कुछ जरूरी चीजों के बारे में आइए जान लेते हैं I.

 copyright content

यूट्यूब पर आपको अपने द्वारा बनाई गई वीडियो कोई अपलोड करना होता है.
 यदि आप किसी भी और यूट्यूब चैनल से वीडियो को डाउनलोड कर कर अपने चैनल पर डालते हैं तो आपको copyright स्ट्राइक youtube के द्वारा दी जाती है जिससे आपके चैनल को बंद भी कर दिया जाता है.
 यूट्यूब आपको तीन बार मौका देता है. कॉपीराइट वीडियो को आप अपलोड ना करें उसके बाद आपके चैनल को बिल्कुल बंद कर देते हैं इसलिए आप अपने द्वारा बनाई हुई वीडियो को ही अपने चैनल पर डालें.
 आप किसी भी वीडियो को कॉपी ना करें, यदि आपका चैनल है कॉपीराइट स्ट्राइक के द्वारा बंद कर दिया जाता है तो वह दोबारा कभी स्टार्ट नहीं हो सकता, सिर्फ आपको ऐसी वीडियो बनानी होती है जो यूट्यूब के लिए फ्रेंडली हो और ऐडसेंस पॉलिसी को पूरा जरूर करती हो, आप कोई भी वीडियो में किसी भी प्रोडक्ट का फेक वीडियो ना बनाएं जिससे लोगों को नुकसान पहुंचे इस कारण भी आपके chnal को बंद कर दिया जाता है,
 दोस्तों आपको जिस बारे में नॉलेज होती है,उसी के बारे में आप अपनी वीडियो को बनाते रहे और यूट्यूब से पैसे कमाते रहे, लेकिन किसी के वीडियो को कॉपी ना करें और अपना खुद का वीडियो ही अपने चैनल पर डालते रहें एक दिन आप भी अच्छा पैसा यूट्यूब से कमा सकते हैं.

Thanks for regarding

 दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है.
तो दोस्तों के साथ जरूर से जरूर करें.
 हम आपके लिए नए-नए टेक्निकल पोस्ट लेकर आते रहते हैं आप हम से जुड़े रहें आपको हम नहीं नहीं इंफॉर्मेशन देते रहेंगे यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती लगे तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि मैं आपके कमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा.

धन्यवादII