what is fax complete information in Hindi

what is fax complete information in Hindi

         
Fax kase krte h
Fax kase krte h use in hindi

FAX क्या है ? FAX की पूरी जानकारी हिंदी में


टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन काफी आसान बना दिया है। आज के समय में हम कोई भी चीज कहीं पर भी बहुत ही कम समय में और कम खर्चे में भेज सकते हैं और इसका श्रेय भी टेक्नोलॉजी हो जाता है। किसी भी डॉक्यूमेंट को भेजने के लिए आज के समय में फैक्स सबसे ज्यादा चर्चित है। लेकिन अगर आप नहीं जानते कि फैक्स क्या है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फैक्स क्या हैऔर यह कैसे काम करता है।
 

FAX क्या है ? What is FAX in Hindi

फैक्स कम्युनिकेशन की दुनिया का एक आविष्कार है जिसके जरिये आप अपने डाक्यूमेंट्स को दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति के पास टेलीफोन मशीन के द्वारा भेज सकते हैं। यह जो मशीन होती है इसे फैक्स मशीन कहते है। इससे आपके डॉक्यूमेंट काफी कम समय में सामने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाते हैं और खर्चा भी काफी कम आता है।
Fax की फुल फॉर्म की बात करें तो वह Far Away Zerox है। फैक्स मशीन एक ऐसा माध्यम होता है जो डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिकली भेजने में मदद करता है। फैक्स भेजने के लोए सामने वाले व्यक्ति के पास भी उसे प्राप्त करने के लिए Fax मशीन या कोई अन्य साधन होना चहिये जिसके जरिये वह फैक्स प्रपात कर सकता ।।
 

फैक्स मशीन कैसे काम करती है ? How Fax Machine Works ?

फैक्स मशीन टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बेहतरीन कदम है। यह टेलीफोन या फिर कंप्यूटर आदि से जुड़ी हुई होती है जिसमें जब हम अपना कोई भी डॉक्यूमेंट डालते हैं तो वह इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में बदल दिया जाता है। इसके बाद उसे इंटरनेट के माध्यम से आप जिस व्यक्ति को भेजना चाहते हो, उसकी फैक्स मशीन में ट्रांसफर कर दिया जाता है और फिर यह फोटोकॉपी के रूप में दूसरी फैक्स मशीन से निकलता है। इस तरह से आपका यह काम काफी जल्दी हो जाता है।

फैक्स के बारे में जानकारी – Some Details About Fax in Hindi

फैक्स मशीन का आविष्कार टेलीफोन से भी पहले हुआ था। इसका शुरुआत में प्रयोग केवल बिजनेस के लिए किया गया था। यह 1865 से ही शुरू हो गयी थी। कई बार आप किसी ऐसी जगह पर होते हैं जहां पर आपके पास डॉक्यूमेंट भेजने का कोई साधन नहीं होता तो ऐसे में फैक्स मशीन काफी काम आती है। फैक्स मशीन वैसे तो बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में शायद अब ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी लेकिन फिर भी इसका आज पर्यटन स्थल, होटल, दुकानों, STD बूथ आदि पर काफी उपयोग किया जाता है।

फैक्स मशीन के फायदे – Benefits of Fax Machine

1. Fast : अगर आप कोई भी डॉक्यूमेंट या फिर संदेश तार के माध्यम से भेजते हो तो वह काफी समय लेता है और आपका डॉक्यूमेंट जाने में लेट भी हो सकता है लेकिन वही अगर आप फैक्स मशीन का इस्तेमाल करते हो तो केवल कुछ ही समय में आपका डॉक्यूमेंट सामने वाले व्यक्ति के पास चला जाता है।

2. Save The Money : अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट को डाक के जरिए भिजवाते हैं तो उसमें आपके अधिक पैसे लगेंगे लेकिन अगर आप डॉक्यूमेंट को फैक्स मशीन के माध्यम से भेजते हैं तो उसमें आपके काफी कम खर्च आएगा। इसलिए यह फायदेमंद भी है।

3. Safe : आज के समय में टेक्नोलॉजी से ज्यादा सेफ कुछ भी नहीं है क्योंकि जब काम फ़ास्ट होता है तो डर कम रहता है। अगर आपको कोई ऐसी चीज भेजनी है जो काफी इंपॉर्टेंट हो और फिर वह डाकिए के द्वारा खो जाए या फिर उसे कोई और खोल ले तो रिस्क रहता ही है। लेकिन फैक्स मशीन मे कुछ ही सेकंड में काम हो जाता है तो डर नहीं रहता।

आज किस पोस्ट में हमने जाना कि फैक्स मशीन क्या है और यह कैसे काम करती है। अगर आप आने वाले समय में भी ऐसे ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारे फ्री न्यूज लेटर को जरूर सब्सक्राइब करें।
थैंक्स फॉर लर्निंग पोस्ट

 govtjobhelps.com    regarding post