Netflix क्या है ? Netflix की पूरी जानकारी हिंदी मे
Netflix क्या है ? Netflix की पूरी जानकारी हिंदी
मे
दोस्तो आज हम बात करेगे नेट्फ़्लिक्स क्या होता ह ओर कसे काम करता ह । ।
आज के समय में
एंटरटेनमेंट की दुनिया केवल मात्र टीवी और सिनेमा घरों तक ही सीमित नहीं है। अब हम
मोबाइल और कंप्यूटर आदि के माध्यम से इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन एंटरटेनमेंट की झूठी
दुनिया से जुड़ रहे हैं। आज के समय में Web Series और लाइव स्ट्रीमिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका
है। पहले अमेरिका जैसे विकसित देशों में वेब सीरीज चलती थी लेकिन अब भारत में भी
काफी सारे वेब सीरीज प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जिनमें से एक Netflix भी है। आज के इस
पोस्ट में हम नेटफ्लिक्स के बारे में ही बात करेंगे और जानेंगे कि ‘नेटफ्लिक्स क्या
है’ और इसका उपयोग
कैसे करे ।।
नेटफ्लिक्स क्या
है? What is Netflix in Hindi
अगर आपको इंटरनेट
की भाषा में बताऊं तो Netflix एक Streaming Website है जिस पर आप
उसकी ओरिजिनल सीरीज के साथ साथ कई सारे TV Shows और Movies आदि देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बड़े टीवी आदि की
जरूरत नहीं पड़ती बल्कि आप अपने मोबाइल या फिर किसी भी ऐसे डिवाइस जो की इंटरनेट
से जुड़ा हुआ है, उसकी मदद से
नेटफ्लिक्स से जुड़ सकते हैं और इसकी दी जा रही सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।
Netflix पर आपको अलग-अलग
पैकेजेस आदि मिल जाते हैं जिसमें आप अपने देश के लोकप्रिय शो के अलावा अन्य देश के
लोकप्रिय शो भी देख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हम नेटफ्लिक्स पर हमारे देश का Sacred Games तो देख ही सकते
हैं और अमेरिका का लोकप्रिय शो Iron Fist भी देख सकते हैं जो कि मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है।
नेटफ्लिक्स खुद
की तरफ से भी कई सारे शो लाता रहता है और इस तरह से इस पर आपको अनलिमिटेड
एंटरटेनमेंट मिल जाता है। अगर आप Netflix को सरल भाषा में समझना चाहते हो तो यह भी यूट्यूब की
तरह एक लाइव स्ट्रीमिंग साइट है लेकिन इस पर आपको केवल हाई क्वालिटी कंटेंट ही
मिलेगा। लेकिन आपको इस कंटेंट को देखने के लिए पैसे भी देने पड़ेंगे। एक अलग बात
होती है जब आपको कुछ दिनों के लिए Free Trial मिल जाती ह
नेटफ्लिक्स का
उपयोग कैसे करें ? How to Use Netflix in Hindi
नेटफ्लिक्स का
उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले तो इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा या फिर
इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा और आपको इसका
कोई ना कोई पैकेज खरीदना होगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज खरीद सकते हैं।
पेमेंट करने के लिए आपके पास अलग-अलग ऑप्शन होंगे और आप अपने मन पसंदीदा ऑप्शन के
जरिए पेमेंट कर सकते हैं। जैसे ही आपका सेट अप पूरा हो जाएगा आप नेटफ्लिक्स के
कार्यक्रमो का आनंद बिना रुके ले सकते हैं बस इसके लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा
होनी चाहिये।
नेटफ्लिक्स के
बारे में जानकारी – Some Information About Netflix
नेटफ्लिक्स
शुरुआत में यानी कि आज से लगभग 20 साल पहले एक ऐसी सर्विस था जो कि डीवीडी प्रोवाइड करता था।
भारत में काफी कम प्रचलन में है लेकिन अन्य विकसित देशों में यह आज भी यह का करता
है। साल 2007 से नेटफ्लिक्स ने
अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू कर दी थी जिसके बाद दर्शक इसका फायदा इंटरनेट के
जरिये भी उठा सकते थे।
बता दें कि
नेटफ्लिक्स को 29 अगस्त 1999 में शुरू किया
गया था। केवल 10 वर्षों में ही
नेटफ्लिक्स ने अपनी क्वालिटी की वजह से एक मिलियन कस्टमर कंप्लीट कर लिया और आज इस
के कस्टमर की संख्या काफी ज्यादा है। नेटफ्लिक्स में आपको कई सारे ऐसे जो भी
मिलेंगे जो आपको नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग सर्विस के अलावा और कहीं नहीं मिल पाएंगे, इन्हें आप उनकी
ओरिजिनल वेब सीरीज का नाम भी दे सकते हो।
तो दोस्तो, इस पोस्ट में
हमने जाना कि नेटफ्लिक्स क्या है और यह कैसे उपयोग में आता है। अगर आप आगे भी ऐसे
पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारे फ्री न्यूजलेटर को जरूर सब्सक्राइब करें और इस
पोस्ट को शेयर करना न भूले।