Email क्या है ? What is Email in Hindi

Email क्या है ? Email की पूरी जानकारी हिंदी में


How to recovered disable Gmail account
How to Disabled gmail account recovery


Email
क्या है ? Email की पूरी जानकारी हिंदी मे

                Email क्या है ? What is Email in Hindi

सबसे पहले मैं आपको आज के जमाने में इंटरनेट का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोग हर काम इंटरनेट से ही करते हैं। जहां पहले एक तरफ लोग छोटे से छोटे सन्देश के लिए चिट्टियां भेजा करते थे वही आज के जमाने में व्हाट्सएप जैसी सुविधाओं के जरिए कुछ पल में ही हजारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति को मैसेज भेजा जा सकता है। आज के समय में ईमेल जैसी शानदार सुविधाएं है। आज हम इस पोस्ट में ईमेल के बारे में ही बात करेंगे और जानेंगे कि ईमेल क्या है व ईमेल की पूरी जानकारी हिंदी में।
 
यह बता दू कि E-Mail की फुल फॉर्म ‘Electronic Mail’ होती है। इसका सीधा सा मतलब वह मेल जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से भेजी जाती है, Email कहलाती है। सरल भाषा में कहा जाए तो ईमेल एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप खूबसूरत किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति को भी कुछ ही पल में कोई भी संदेश या फिर कोई भी वर्चुअल डॉक्यूमेंट भेज सकते

Email कैसे भेजते है? How to Send a Email in Hindi

ईमेल भेजने के लिए आपके पास कोई भी ईमेल सर्विस जैसे कि Gmail या फिर Yahoo Mail आदि होनी चाहिए। इन पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और आप यह फ्री में कर सकते हैं। ईमेल भेजने के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आप मेल कहां पर भेज रहे हैं यानी की आपके पास जिस व्यक्ति को आप मेल भेजना चाहते हो उसका ईमेल एड्रेस भी होना चाहिये।
जैसे ही आप किसी भी Gmail Service पर अकाउंट बना लोगे तो वहां पर कंपोज ईमेल का ऑप्शन आता है। इसके जरिए आप सामने वाले व्यक्ति का ईमेल एड्रेस डाल कर अपना संदेश या डॉक्यूमेंट उसे सेंड कर सकते हैं। आपको इसके लिए बस कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो आपको आसानी से समझ में आ जाएंगे।
 

Email के उपयोग के फायदे – Benefits of Email in Hindi

ईमेल उपयोग करने के कई सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ मुख्य फायदे में आपको बताता हु।
Free :     सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से फ्री होता है। लेकिन कई बार अगर आप प्रीमियम सर्विसेज को यूज करना चाहते हो तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं लेकिन सामान्यतया आपका पूरा काम फ्री में ही हो जाएगा।
Fast :       किसी भी चीज है ना आज के जमाने में समय सबसे ज्यादा आवश्यक है। इसलिए ई-मेल का यह भी एक बहुत बड़ा बेनिफिट है कि इसमें आप बहुत ही कम समय में अपने संदेश एक वर्चुअल डॉक्यूमेंट को सामने वाले व्यक्ति को भेज सकते हो।
Simple :     ईमेल का उपयोग करना इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि यह काफी सिंपल होता है और आप कुछ समय में ही इसका उपयोग करना सिख जाओगे।
Safe :       जिस समय पर आप चिट्ठियां भेजते थे उस समय पर आपको यह डर लगता होगा कि इसे कोई पढ़ ना ले लेकिन आज के समय में ईमेल काफी ज्यादा सेफ है। काफी कम चांस होते है की आपकी Privacy को कोई हैक कर ले।
Save Money :      यदि आप कोई काम के लिए लेटर वगेरह भेजते है तो उसके लिए आपके पैसे खर्च होते है। वहीं दूसरी ओर केवल एक मामूली से इंटरनेट पैक के जरिए आप काफी सारी ईमेल भेज सकते हैं। इसका मतलब यह पैसे भी बचाता है।
No Trouble :    मान लीजिए अगर आप किसी अन्य माध्यम के जरिए अपने डॉक्यूमेंट को भेजते हो तो उसमे आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी जो आपके लिए परेशानी बन जाती है। यही काम अगर आप ईमेल के जरिए करते हो तो बस आपका काम कुछ मिनटों में हो जाएगा और कभी सरलता से हो जाएगा। इसलिए Email का उपयोग करने से परेशानी से भी हम बच जाते है।
आज एक पोस्ट में हमने जाना की ‘Email क्या हैऔर इसकी जानकारी भी प्राप्त की। अगर आप आने वाले समय में भी ऐसे पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो हमारे websites को  सब्सक्राइब जरूर करें  thanks for viewer

 thanks for learning this post regarding govtjobhelps.com